अपराध: अमेरिकी नागरिकों से धोखाधड़ी करने वाले 15 गिरफ्तार
नोएडा, 9 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।
पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन महिला समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 27 लैपटॉप, 16 मोबाइल, 1 इंटरनेट राउटर, 2 इंटरनेट स्विच और 20 हेडफोन बरामद किए गए। कई लोग अभी फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अमेरिकी नागरिकों को टारगेट करते थे। उन्हें पॉप-अप मैसेज भेजते थे और उनके सिस्टम को हैक कर बैंक खाते की जानकारी प्राप्त करते थे। आरोपी खुद को माइक्रोसॉफ्ट या अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के कर्मचारी बताकर पीड़ितों से बिटकॉइन और अन्य कार्डों के माध्यम से पैसे लेते थे। यह गिरोह अमेरिकी नागरिकों को ठगने के लिए एक पहले से तैयार स्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया करता था। उसी के जरिए यह लोग विदेशी नागरिकों से बातचीत करते थे।
अमेरिकी नागरिकों को यह लोग डराकर उनसे अलग-अलग माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाया करते थे। पुलिस ने बताया है कि थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम ने ए-3 सेक्टर-59 से अमेरिका में कस्टमर के सिस्टम पर पॉप अप मैसेज भेजकर सिस्टम को हैक करके बैंक खाता हैक होने का डर दिखाकर उनसे ठगी करते थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी टेक सपोर्ट देने के नाम पर माइक्रोसॉफ्ट या अन्य प्रतिष्ठित संस्थान के कर्मचारी बताकर ठगी करते थे। इस गिरोह में काम करने वाली तीन लड़कियां मणिपुर और नागालैंड की रहने वाली हैं। पकड़े गए अन्य आरोपी पूर्व में भी इस तरीके के कामों में लिप्त रहे हैं। इस गैंग के कई सदस्य अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2024 9:27 PM IST