राष्ट्रीय: कर्नाटक बंगाल के श्रमिक की मौत को लेकर आरएच कैंप-3 में हंगामा, 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कर्नाटक के रायचूर जिले के सिंधनूर तालुका स्थित आरएच कैंप-3 में बंगाल के एक श्रमिक की मौत को लेकर हंगामा हुआ है। इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बेंगलुरु, 4 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक के रायचूर जिले के सिंधनूर तालुका स्थित आरएच कैंप-3 में बंगाल के एक श्रमिक की मौत को लेकर हंगामा हुआ है। इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, अंगत सिगदार नामक एक श्रमिक जो आरएच-3 कैंप (शिविर जहां बंगाल के लोग रहते हैं) में रह रहा था, एक महीने पहले महाराष्ट्र गया था। बताया जा रहा है कि दीपांकर नाम का व्यक्ति उसे काम के लिए महाराष्ट्र ले गया था। वहीं, अंगत सिगदार की रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई थी।

इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस थाने में 'रहस्यमयी मृत्यु' का मामला दर्ज किया गया है। अंगत सिगदार की मौत की खबर आने के बाद उनके परिजनों और स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई, जिसकी वजह से रविवार रात को मृतक के परिजनों ने दीपांकर पर हमला कर दिया।

इस हमले के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही सिंधनूर के डिप्टी एसपी बी.एस. तलवारा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घायल दीपांकर को तुरंत इलाज के लिए शहर के सरकारी अस्पताल भेजा गया।

इस झगड़े के बाद आरएच कैंप-3 में तनाव का माहौल बन गया और एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के दौरान जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। हमले में एक एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घायल पुलिसकर्मियों में एसआई दौलत, हेड कांस्टेबल शरणप्पा, टोपन्ना और कांस्टेबल अमरेगौड़ा शामिल हैं। इन सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब ये पुलिसकर्मी झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया और ड्यूटी में बाधा डाली गई। अब पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर रही है।

पुलिस विभाग ने साफ किया है कि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Aug 2025 12:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story