अंतरराष्ट्रीय: जिनेवा पेइचिंग विश्व महिला सम्मेलन की 30वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित

बीजिंग, 8 मार्च (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पेइचिंग विश्व महिला सम्मेलन की 30वीं वर्षगांठ को भी याद किया गया।
इस आयोजन में जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की महानिदेशक तातियाना वालोवाया, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क, व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की महासचिव रेबेका ग्रिनस्पैन, और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की उपाध्यक्ष क्लाउडिया फुएंटेस जूलियो सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम की सह-मेजबानी के लिए जिनेवा स्थित चीनी स्थायी मिशन को भी आमंत्रित किया गया था। चीन के प्रतिनिधि ने घोषणा की कि इस साल की दूसरी छमाही में पेइचिंग में फिर से वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी देशों से इस आयोजन में शामिल होने और वास्तविक बहुपक्षवाद को अपनाने का आह्वान किया, ताकि पेइचिंग घोषणापत्र के प्रति प्रतिबद्धता एक बार फिर मजबूत की जा सके।
सम्मेलन में मौजूद नेताओं और विशेषज्ञों ने 1995 के पेइचिंग विश्व महिला सम्मेलन में पारित घोषणा-पत्र और कार्ययोजना के महत्व को दोहराया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह घोषणापत्र अब तक का सबसे व्यापक और प्रभावशाली वैश्विक महिला एजेंडा है। उन्होंने सभी देशों से आह्वान किया कि वे महिला सशक्तीकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए एकजुट होकर काम करें।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2025 7:08 PM IST