सुरक्षा: पाकिस्तान में 30 प्रतिशत सूखा पड़ने के आसार रक्षा विशेषज्ञ रविंद्र सचदेव

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने भारत से 'सिंधु जल संधि' खत्म करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है। इस पर रक्षा विशेषज्ञ रविंद्र सचदेव ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान में 30 प्रतिशत सूखा पड़ने के आसार हैं। इस पर भारत ने अगर पानी रोक दिया तो उसका तुरंत असर दिखाई देगा। इसलिए पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
रक्षा विशेषज्ञ रविंद्र सचदेव ने कहा कि पाकिस्तान को लंबे समय के लिए परेशानी होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसके लिए भारत अभी से काम करना शुरू कर रहा है।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि भारत के पास पानी ब्रह्मास्त्र की तरह है। भारत के हिस्से में तीन नदियों का पानी आता है, जिसका प्रवाह 35 मिलियन एकड़ फीट है। इसमें से 30 मिलियन का इस्तेमाल हो जाता है, 5 मिलियन एकड़ फीट पाकिस्तान की तरफ जाता है।
उन्होंने कहा कि जो दूसरी तीन नदियां हैं, जिन पर पाकिस्तान का हक है, उस पानी का प्रवाह 130 मिलियन एकड़ फीट है, यह भारत से होकर जाता है, जिसका हमारा देश इस्तेमाल नहीं करता है। इसके इस्तेमाल करने की हमें अनुमति नहीं है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत पांच मिलियन एकड़ फीट को भी प्रयोग में लाएगा। हमने डैम प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। इस पर देश तेजी से काम कर रहा है। इसमें कुछ प्रोजेक्ट जल्दी हो जाएंगे और कुछ में समय लग सकता है। वहीं जो दूसरी तीन नदियां हैं, हम उनके पानी का इस्तेमाल करने के लिए प्रोजेक्ट बनाएंगे। इन सबमें लंबा समय लगेगा। हम अगली पीढ़ी के लिए पानी का ब्रह्मास्त्र तैयार कर रहे हैं। भारत इस रास्ते पर चल पड़ा है। यह पाकिस्तान के लिए परेशानी का कारण बनेगा।
उन्होंने तुर्की के बहिष्कार का स्वागत करते हुए कहा कि तुर्की कश्मीर को लेकर राजनीति कर रहा है, यह बहुत गलत है। इसका बहिष्कार बहुत पहले हो जाना चाहिए था। टूरिस्ट को तुर्की के बदले ग्रीस चले जाना चाहिए। ग्रीस और तुर्की के संबंध भारत-पाकिस्तान जैसे हैं। तुर्की का ड्रोन पाकिस्तान पहले से ही खरीद रहा है। चीन भी पाकिस्तान को हथियार बेचता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2025 7:43 PM IST