अंतरराष्ट्रीय: चीनी नव ऊर्जा उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को हरित अर्थव्यवस्था में बदलने में मददगार कॉप 30 के मनोनीत अध्यक्ष

बीजिंग, 2 अगस्त (आईएएनएस)। "जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन" (यूएनएफसीसीसी) के पक्षकारों के 30वें सम्मेलन (कॉप 30) के नव-निर्वाचित अध्यक्ष आंद्रे कोर्रिया डो लागो ने हाल ही में वैश्विक अर्थव्यवस्था के हरित परिवर्तन को बढ़ावा देने में चीन के नव ऊर्जा उद्योग द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की।
31 जुलाई को डो लागो ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन ने तकनीकी प्रगति और हरित उत्पादों के बड़े पैमाने पर अनुप्रयोग में उत्कृष्ट योगदान दिया है। चीन के पास सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे क्षेत्रों में अग्रणी प्रौद्योगिकियां हैं और चीन ने अपनी मजबूत उत्पादन क्षमता पर भरोसा करते हुए संबंधित उत्पादों और समाधानों की लागत को कम कर दिया है।
इसके अलावा, चीन में उत्पादित इलेक्ट्रिक वाहन और लिथियम बैटरी जैसे नए ऊर्जा उत्पाद विकासशील देशों को अधिक किफायती कीमतों पर हरित परिवर्तन को बढ़ावा देने में सक्षम बनाते हैं।
डो लागो ने आगे कहा कि कॉप 30 अर्थव्यवस्थाओं के हरित परिवर्तन पर केंद्रित होगा। "पेरिस समझौते" में निर्धारित जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी देशों को हरित आर्थिक परिवर्तन के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को दृढ़ता से लागू करना होगा और समस्त मानव जाति के साझा भविष्य के लिए और अधिक प्रयास करना होगा।
बताया गया कि कॉप 30 सम्मेलन नवंबर में ब्राजील के बेलेम शहर में आयोजित होगा। इस वर्ष जनवरी में, ब्राजील सरकार ने आंद्रे कोर्रिया डो लागो को इस सम्मेलन का अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2025 6:02 PM IST