खान यूनिस में भारी लड़ाई जारी, हमास के 30 ठिकानों पर हमला
तेल अवीव, 8 जनवरी (आईएएनएस)। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस इलाके में इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कम से कम 30 हमास ठिकानों पर हमला करने का दावा किया है।
आईडीएफ ने एक बयान में कहा, “हवाई हमले महत्वपूर्ण थे। वायु सेना द्वारा किए गए विनाश से सेना को जमीनी आक्रमण में मदद मिलेगी।”
आईडीएफ ने कहा कि हमले के कारण हमास के भूमिगत स्थल, हथियार डिपो और अन्य बुनियादी ढांचे नष्ट हो गए।
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया था कि आईडीएफ और इजरायल इंटेलिजेंस शिन बेट ने हमास नेता याह्या सिनवार का पता लगा लिया है।
टाइम्स ऑफ इज़रायल ने बताया, "आईडीएफ ने हमास नेता याह्या सिनवार का पता लगा लिया है, हालांकि सुरक्षा एजेंसियां उसे बाहर निकालने में असमर्थ हैं क्योंकि उसने खुद को इजरायली बंधकों से घेर लिया है।"
सिनवार को 7 अक्टूबर के हमलों का कथित मास्टरमाइंड माना जाता है जिसमें 1,200 इजरायली मारे गए थे जबकि 200 से अधिक को हमास ने बंधक बना लिया था।
हमास द्वारा 7 अक्टूबर को अचानक इजरायल पर हमला करने के बाद इजरायल ने भी जवाबी हमले शुरू कर दिये। इजरायली सेना ने 27 अक्टूबर को गाजा के अंदर जमीनी हमला शुरू कर दिया।
संघर्ष शुरू होने के बाद से कम से कम 22,835 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएँ हैं जबकि 57 हजार फ़िलिस्तीनी घायल हुए हैं।
--आईएएनएस
एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jan 2024 9:47 PM IST