राष्ट्रीय: उत्तराखंड में नदियों में मशीन से खनन की अनुमति के साथ अब होगी फोटोग्राफी और मॉनिटरिंग

उत्तराखंड में नदियों में मशीन से खनन की अनुमति के साथ अब होगी फोटोग्राफी और मॉनिटरिंग
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी बिल विधानसभा में लाने, चाइल्ड केयर लीव के दौरान शत-प्रतिशत वेतन-भत्ते देने और कर्मचारियों के वाहन भत्ते देने सहित कुल 18 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फैसला किया गया।

देहरादून, 24 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी बिल विधानसभा में लाने, चाइल्ड केयर लीव के दौरान शत-प्रतिशत वेतन-भत्ते देने और कर्मचारियों के वाहन भत्ते देने सहित कुल 18 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फैसला किया गया।

बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी मुख्य सचिव एसएस संधू ने दी। कैबिनेट बैठक में वित्त विभाग और विभिन्न विभागों के सहायक अभियंताओं के वाहन भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। जिसके लिए अब 4,000 रुपये अनुमन्य होंगे। चाइल्ड केयर लीव में अब 2 साल तक का पूरा वेतन दिया जाएगा। वित्त विभाग के अंतर्गत व्यक्तिक सहायकों का 4,800 पे-स्केल का नया पद सृजित किया गया है।

अब नदियों में मशीनों से खनन हो सकेगा। खनन की अब फोटोग्राफी और मॉनिटरिंग भी की जाएगी। साथ ही मत्स्य विभाग में जलाशयों की नीलामी अब 5 साल के बजाय 10 साल के लिए किए जाने पर मुहर लगी है। इन्वेस्टर समिट के दौरान प्रधानमंत्री ने हाउस आफ हिमालय लॉन्च किया था, जिसके तहत अब उत्तराखंड सरकार भी अपनी एक कंपनी बनाकर इस पर कार्य करेगी।

--आईएएनएस

स्मिता/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Jan 2024 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story