राजनीति: जबलपुर में 31 मई को कांग्रेस की जय हिंद तिरंगा रैली जीतू पटवारी

भोपाल, 21 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस जय हिंद तिरंगा रैली निकाल रही है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में यह रैली 31 मई को होने जा रही है।
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी पूरे देश में रैली निकाल रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के जबलपुर में जय हिंद तिरंगा रैली 31 मई को निकाली जाएगी, जिसमें राज्य के तमाम प्रमुख नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। सेना का राज्य में मुख्यालय जबलपुर है, इसलिए जबलपुर का चयन किया गया है। वहां पर कई प्रमुख नेता आने वाले हैं और सेना के सम्मान में अपना समर्पण भाव व्यक्त करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के 31 मई को भोपाल आगमन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि सेना को लेकर तीन नेताओं ने जो बयान दिए हैं, उसका जवाब उन्हें भोपाल में देना चाहिए। विदेश मंत्री ने कहा है कि हमले से पहले भारत ने सूचना पाकिस्तान को दे दी थी। यह वाकई में देशभक्त लोगों के साथ धोखा है। वहीं, मध्य प्रदेश के दो मंत्रियों ने सेना का अपमान किया है। महिला सैन्य अधिकारी पर अनर्गल टिप्पणी की गई है।
कांग्रेस की ओर से किए जा रहे सवालों का जिक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था ऐसी है, जहां सवाल-जवाब जरूरी है। पत्रकार नेताओं से सवाल करते हैं, वहीं विपक्ष भी सरकार से सवाल करता है। सरकार को पूछे गए सवालों का जवाब देना चाहिए। परिवार में भी यही परंपरा है कि अगर बेटा पिता से सवाल करे, तो उसे भी जवाब देना पड़ता है।
उन्होंने मध्य प्रदेश में सांप घोटाला होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक जिले में सर्पदंश पर 11 करोड़ रुपए निकाले गए, क्योंकि राज्य में एक बार सर्पदंश पर व्यक्ति को चार लाख रुपए देने का प्रावधान है। राज्य में एक ऐसा मामला आया है, जहां एक व्यक्ति को 38 बार सांप ने काटा और चार लाख दिए गए। इस तरह 11 करोड़ का घोटाला हुआ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2025 5:15 PM IST