राष्ट्रीय: नोएडा इमरजेंसी बेड़े में शामिल हुए 32 नए वाहन, अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस
नोएडा, 15 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट नोएडा के इमरजेंसी बेड़े में 32 नए वाहन शामिल किए गए। इन वाहनों को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सभी वाहन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और डायल-112 पर आने वाली कॉल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित तक पहुंच जाएंगे। इससे बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में काफी सहायता मिलेगी। इनमें लगे पीटीजेड कैमरा, फ्लैश लाइट, लाउडस्पीकर जैसे यंत्र काफी प्रभावी साबित होंगे।
पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा डायल-112 आपात सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाये जाने के लिए चार पहिया पीआरवी वाहनों में इनोवा व स्कॉर्पियोके 16 वाहन, दो पहिया वाहनों में पल्सर के 16 वाहन, कुल 32, को हरी झंडी दिखाते हुए सम्मिलित किया गया है।
कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के पास इससे पहले 124 पीआरवी वाहन उपलब्ध थे। 32 नए पीआरवी वाहनों को शामिल किए जाने के बाद कुल वाहनों की संख्या 156 हो गई है। नए 32 पीआरवी वाहन उपलब्ध होने पर निश्चित रूप से रिस्पांस टाइम बेहतर होगा, जिससे आमजन को और अधिक बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके अतिरिक्त यूपी-112 आपात सेवा में संचार व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पीआरवी वाहनों में आईपैड/एमडीटी, सैमसंग कंपनी के 5जी स्मार्ट मोबाइल, वायरलेस सेट आदि उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि बेहतर संवाद कर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Aug 2024 6:33 PM IST