अपराध: बिहार भारत-नेपाल सीमा से 32 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार  भारत-नेपाल सीमा से 32 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को 32.52 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद चरस की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

मोतिहारी (बिहार), 28 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को 32.52 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद चरस की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारत की सीमा में चरस की एक बड़ी खेप आने वाली है, जिसे जमाकर फिर मुंबई भेजी जानी है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा ने रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन कर छापेमारी के आदेश दिया।

टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बाईपास रोड से बाइक सवार दो तस्कर को रोक कर जांच की। उनके पास से 48 पॉकेट में 32.52 किलोग्राम चरस बरामद की गई। बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान शेख अफजल थाना-पशरैया जिला परसा (नेपाल) और गुड्डू ठाकुर, रक्सौल के रूप में की गई है। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2024 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story