क्रिकेट: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में भारत को 32 रनों से हराया, 6 विकेट लेकर जेफरी वांडरसे बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
कोलंबो, 4 अगस्त (आईएएनएस)। रोहित शर्मा के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम 32 रनों से हार गई। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 42.2 ओवर में 208 रनों पर ऑलआउट हो गई।
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। कप्तान रोहित ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली, जबकि गिल के बल्ले से 35 रन निकले। भारत ने अपना पहला विकेट 97 रनों पर खोया।
अच्छी शुरुआत के बावजूद, मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप होने के चलते भारत इस मैच को नहीं बचा सका। विराट कोहली ने 19 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया। शिवम दुबे खाता भी नहीं खोल पाए। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों ने भी क्रमशः 7 और शून्य रन ही बनाए। इस दौरान अक्षर पटेल ने 44 अच्छे रन बनाए थे।
श्रीलंका की तरफ से लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे ने कमाल की गेंदबाजी की, और 6 विकेट चटकाते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वांडरसे को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के द्विपक्षीय दौरे पर है। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई होने के बाद दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। अब भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई। इससे पहले सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2024 10:47 PM IST