सेमीफाइनल कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का यादगार शतक, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 320 रन का लक्ष्य

सेमीफाइनल कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का यादगार शतक, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 320 रन का लक्ष्य
महिला विश्व कप 2025 का पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की यादगार शतकीय पारी के दम पर 7 विकेट पर 319 रन बनाए हैं।

गुवाहाटी, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। महिला विश्व कप 2025 का पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की यादगार शतकीय पारी के दम पर 7 विकेट पर 319 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड का ये फैसला दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने अकेले दम गलत साबित कर दिया। लौरा ने एक छोर थामे रखते हुए 143 गेंद पर 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 169 रनों की बड़ी पारी खेली। सेमीफाइनल में खेली गई लौरा वोल्वार्ड्ट की इस पारी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

वोल्वार्ड्ट ने तजमिन ब्रिट्स 45 के साथ पहले विकेट के लिए 116 और मारिजेन कैप के 42 के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। आखिरी ओवरों में क्लो ट्रायोन ने 26 गेंद पर 33 और नाडिन डे क्लार्क ने 6 गेंद पर 11 रन बनाकर टीम का स्कोर 50 ओवर में 7 विकेट पर 319 तक पहुंचाया।

पहला विकेट 116 पर खोने के बाद 119 तक 3 विकेट और फिर चौथा विकेट 191 पर खोने के बाद 202 तक 6 विकेट गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की पारी संकटमोचक की तरह रही। उन्होंने न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका को बेहद सुरक्षित स्कोर तक पहुंचा दिया बल्कि एक ऐसी पारी खेली जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। वोल्वार्ड्ट जब आउट होकर जा रही थीं, तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी उनकी मैराथन पारी के लिए उन्हें शाबाशी दी।

इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टन सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट लिए। लॉरेन बेल ने 10 ओवर में 55 रन देकर 2 विकेट लिए। नेट सेवियर ब्रंट 8 महंगी रहीं। उन्होंने 8 ओवर में 67 रन लुटाकर 1 विकेट लिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Oct 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story