मुख्यमंत्री धामी ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर गुरुद्वारे में मत्था टेका

मुख्यमंत्री धामी ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर गुरुद्वारे में मत्था टेका
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को देहरादून में गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रार्थना की और धर्म व मानवता की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर के बलिदान को याद किया।

देहरादून, 25 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को देहरादून में गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रार्थना की और धर्म व मानवता की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर के बलिदान को याद किया।

कार्यक्रम में पहुंचने पर बड़ी संख्या में उपस्थित सिख बंधुओं ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मत्था टेककर गुरु तेग बहादुर साहिब के त्याग और बलिदान को नमन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर के प्रेरणादायी जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही, गुरुद्वारा परिसर में संगत की सेवा की और भोजन प्रसाद वितरण में सहभागिता कर गुरु परंपरा के सेवा-पथ को प्रणाम किया।

देहरादून में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी कि कई कठिनाइयों के बावजूद इस साल चारधाम यात्रा में 51 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री आए और सभी का अनुभव अच्छा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी से अगले साल की चारधाम यात्रा में अच्छी व्यवस्थाओं के लिए प्रयास शुरू किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, "इस साल की चारधाम यात्रा में कई मुश्किलें आईं। एक तरफ, ऑपरेशन में रुकावट आई और दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदाओं की वजह से राज्य में हालात लंबे समय तक मुश्किल रहे, जिससे यात्रा करीब तीन महीने तक रुकी रही। इसके बावजूद चारधाम यात्रा में 51 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री आए, जिनमें से सभी का अनुभव अच्छा रहा।"

मुख्यमंत्री ने यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, पंडा समाज और धार्मिक सभा के सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अभी शीतकालीन यात्रा की तैयारियां चल रही हैं। इसे जल्द ठीक तरीके से संचालित किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2025 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story