पश्चिम बंगाल सरकार चुनाव आयोग के काम में बाधा डाल रही है समिक भट्टाचार्य

पश्चिम बंगाल सरकार चुनाव आयोग के काम में बाधा डाल रही है समिक भट्टाचार्य
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल सरकार और चुनाव आयोग से जुड़े मुद्दों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार लगातार चुनाव आयोग के काम में अड़चनें पैदा कर रही है और संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने घुसपैठियों और रोहिंग्या को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल सरकार और चुनाव आयोग से जुड़े मुद्दों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार लगातार चुनाव आयोग के काम में अड़चनें पैदा कर रही है और संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने घुसपैठियों और रोहिंग्या को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी।

भट्टाचार्य ने कहा, "किसी संवैधानिक संस्था की यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपना काम निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से करे। लेकिन बंगाल सरकार लगातार चुनाव आयोग के साथ सहयोग नहीं कर रही है और पूरे सिस्टम को बाधित कर रही है।"

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निर्बाध हो। पश्चिम बंगाल में प्रशासन संवैधानिक संस्थाओं के आदेशों का पालन करने के बजाय राजनीति से प्रेरित होकर काम कर रहा है, जो बेहद चिंताजनक है।

भट्टाचार्य ने आगे कहा, "भारत के लोग हमारे साथ हैं, लेकिन रोहिंग्या हमारे साथ नहीं हैं। बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठिए हमारे साथ नहीं हैं। जो लोग सीमा पार कर यहां आए हैं, वे तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं। जो लोग इस दुनिया से जा चुके हैं, जिन्होंने इस धरती को छोड़ दिया है, वे भी आज तृणमूल के साथ खड़े हैं।"

उन्होंने कहा कि राज्य में वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके परिणामस्वरूप कानून-व्यवस्था तथा सामाजिक संतुलन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा रहा है और यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार वैध नागरिकों की आवाज दबाने और घुसपैठियों को राजनीतिक हथियार बनाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक माहौल में असली लड़ाई पारदर्शिता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की है। जनता बदलाव चाहती है और भाजपा के साथ खड़ी है, लेकिन तृणमूल अपनी राजनीति बचाने के लिए गलत रास्ता अपना रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2025 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story