फाजिल्का में हथियार तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, सीमा पार से भेजे गए हथियार जब्त
चंडीगढ़, 25 नवंबर (आईएएनएस)। नशा और आतंक के खिलाफ अभियान चला रही पंजाब पुलिस के हाथ मंगलवार को बड़ी सफलता लगी है। पंजाब पुलिस ने सीमा पार से हथियारों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक खुफिया इनपुट के आधार पर की है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) फाजिल्का ने सीमा पार से हथियार तस्करी करने वाले एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से दो हथगोले, एक ग्लॉक 9 मिमी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए।
शुरुआती जांच से पता चला है कि बरामद हथियार पाकिस्तान से लाए गए थे और पंजाब में ड्रोन के जरिए पहुंचाए गए थे। सीमा पार से तस्करी करने वाले मॉड्यूल और संगठित आपराधिक गिरोहों को निष्क्रिय करके एक सुरक्षित पंजाब सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इससे पहले सोमवार को पंजाब बॉर्डर पर अलग-अलग घटनाओं में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए दो संदिग्ध तस्करों को पकड़कर दो ड्रोन जब्त किए थे।
बीएसएफ के जवानों ने फाजिल्का के गांव टाहलीवाला के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान चक बजीदा के रहने वाले दो संदिग्धों को पकड़ा। उनके पास से पाकिस्तानी तस्करों के कॉन्टैक्ट वाले दो मोबाइल मिले थे। बीएसएफ ने आरोपियों को पंजाब पुलिस को सौंप दिया।
वहीं, बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस के एक जॉइंट ऑपरेशन में तरनतारन के गांव पल्लोपाटी के पास खेत से एक डीजेआई मैविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किया गया। एक और खुफिया सूचना पर बीएसएफ जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर तरनतारन के गांव मरीखंबोके के पास एक खेत से एक डीजेआई एयर 3एस ड्रोन बरामद किया।
एक दिन पहले पंजाब के बॉर्डर इलाके में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीएसएफ ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में एक ड्रोन और हेरोइन की खेप बरामद की है। इन दोनों कार्रवाइयों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सीमा की सुरक्षा को लेकर बीएसएफ की निगरानी कितनी मजबूत है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2025 5:41 PM IST












