बिहार गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही सम्राट चौधरी की चेतावनी, जमीन-बालू और शराब माफिया को चिह्नित कर होगी कार्रवाई
पटना, 25 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को गृहमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने गृहमंत्री का पद संभालते ही कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।
सम्राट चौधरी ने गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने के तुरंत बाद पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के साथ एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन की स्थापना की है और नई सरकार उसे और सख्ती के साथ आगे बढ़ाएगी।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अभद्र पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी को भी दी गई गाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिहार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि किसी प्रकार के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जमीन, बालू और शराब माफिया को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों के खिलाफ स्पीड ट्रायल की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे अपराधियों को जल्द सजा मिल सके।
उन्होंने बिहार के स्कूलों और कॉलेजों के पास पुलिस बल की तैनाती पर जोर देते हुए कहा कि सड़क पर स्कूल-कॉलेज के बाहर रोमियो बनने वालों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। इसके लिए विशेष फोर्स लगाने का काम किया जाएगा। स्कूल की छुट्टी के दौरान विशेष रूप से अभियान चलाकर वहां पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, जिससे छेड़खानी न हो सके। साथ ही, जेल को पूरी तरह निगरानी में रखा जाएगा। जेल में मोबाइल कैसे जाता है, इसकी निगरानी की जाएगी। जेल में खाना किसी भी कीमत पर डॉक्टर की सहमति के बिना नहीं जाएगा।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार जेल में पर्याप्त खाना देती है। ऐसे में अगर बाहर से खाना जाता है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करने को लेकर उन्होंने कहा कि संपत्ति जब्ती के लिए 400 से अधिक अपराधियों को चिह्नित किया गया है। सरकार ने न्यायालय में आवेदन दिया है, दो की सहमति मिल गई है। उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2025 6:46 PM IST












