अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण पर भोजपुरी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर जताई खुशी

अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण पर भोजपुरी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर जताई खुशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराया। यह पल पूरे देशवासियों के लिए भावुक था। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म जगत के कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दिल की खुशी जाहिर की।

मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराया। यह पल पूरे देशवासियों के लिए भावुक था। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म जगत के कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दिल की खुशी जाहिर की।

अभिनेता और राजनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण हो रहा है और पीएम मोदी हाथ जोड़ते दिख रहे हैं। वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा, "मंदिर अब विधिवत् रूप से पूरा हो चुका है।"

अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर राम मंदिर का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा, "पंचमी के शुभ अवसर पर राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण। जय श्री राम।"

अभिनेत्री काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम सेक्शन पर वीडियो पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "'जय श्री राम' राम मंदिर के शिखर पर लहराया धर्म ध्वजा।"

अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर वीडियो पोस्ट की, जिसमें पीएम मोदी नजर आ रहे है। अभिनेत्री ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन मे लिखा, "ये धर्म ध्वज नए कालचक्र का उद्धम है। श्री राम मंदिर पर फहराया धर्म ध्वज है।"

बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कई लोग शामिल हुए थे।

राम मंदिर के शिखर पर 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा केसरिया ध्वज है, जिस पर भगवान सूर्य, कोविदार वृक्ष (सूर्यवंश का प्रतीक), और ‘ॐ’ अंकित है, और जिस पर लगे सुनहरे गोटे और सिल्क के प्रीमियम धागे ध्वज की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं। राम मंदिर ध्वजा का निर्माण गुजरात की एक पैराशूट बनाने वाली कंपनी ने किया है, जिसे बनाने में 25 दिन का समय लगा। ध्वजा इतनी मजबूत है कि 60 किमी/घंटा तक की हवा और तेज बारिश का सामना भी आसानी से कर सकती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2025 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story