जुबान पर जादू और दिमाग में खुराफात, इन जन्मतिथियों वाले लोगों से हर कोई हो जाता है इम्प्रेस
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। जुबान पर जादू और दिमाग में खुराफात… हां, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनसे मिलते ही बस दिल खुश हो जाता है और लोग उनकी हर बात सुनते ही रह जाते हैं। ये लोग सिर्फ स्मार्ट नहीं, बल्कि बेहद चालाक और हाजिरजवाबी भी होते हैं। ऐसे लोग हर हालात में खुद को ढालना जानते हैं और उनके सामने कोई भी स्थिति छोटी नहीं लगती।
अंक शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी जन्मतिथि 4, 13, 22 या 31 है, तो आपका मूलांक 4 है। इन लोगों में एक अलग ही क्रिएटिविटी होती है। ये थोड़े कम इमोशनल होते हैं, लेकिन उनकी तेज सोच और समझदारी के आगे ये कोई कमी महसूस नहीं होने देते। उनकी बातों में कुछ ऐसा आकर्षण होता है कि सामने वाला बस उन्हें सुनता ही रह जाता है और यही वजह है कि लोग जल्दी ही इन पर भरोसा कर लेते हैं।
मूलांक 4 वाले लोग राजनीति में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उनके पास सोचने और समझने की ऐसी क्षमता होती है कि मुश्किल से मुश्किल मामले भी उनके लिए आसान लगने लगते हैं। वहीं, अगर बात करें धन कमाने की, तो ये लोग शेयर बाजार, सट्टा, लॉटरी जैसी चीजों में भी अच्छा कमाते हैं। राहु ग्रह का आशीर्वाद इनके साथ होता है, इसलिए जोखिम लेने से भी पीछे नहीं हटते।
इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये हमेशा कुछ नया करने की सोच में रहते हैं। एडवेंचर और रिस्क उन्हें पसंद है। दूसरों की सलाह सुनना इनको बहुत भाता नहीं, क्योंकि ये हमेशा अपने हिसाब से चीजों को देखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि इनके फैसले अक्सर अलग और हटके होते हैं। लेकिन, इसी सोच और आत्मविश्वास की वजह से ये लोग समाज में अपनी अलग पहचान बनाते हैं।
मूलांक 4 वाले लोग मजाकिया भी होते हैं। थोड़ा चुलबुलापन भी इनके स्वभाव में होता है। इनके ह्यूमर और बातचीत का अंदाज लोगों को उनकी ओर खींच लेता है और जब ये खुलकर बात करते हैं, तो सामने वाला बस उनके जादू में खो जाता है। इस वजह से ये लोग दोस्तों और परिवार में हमेशा चर्चित रहते हैं।
सिर्फ यही नहीं, मूलांक 4 वाले लोगों में नेतृत्व का भी गुण होता है। ये किसी भी समूह में आसानी से नेतृत्व कर लेते हैं और लोगों को अपनी सोच के साथ जोड़ना जानते हैं। इनकी बुद्धिमानी, हाजिरजवाबी और रणनीति बनाना इन्हें अलग ही मुकाम देती है। चाहे किसी पार्टी, ऑफिस या सामाजिक काम की बात हो, ये लोग हर जगह अपनी अलग पहचान बनाते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2025 7:50 PM IST












