वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार, 16 बाइक बरामद
ग्रेटर नोएडा, 25 नवंबर (आईएएनएस)। वाहन चोरी के मामलों में गौतमबुद्ध नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। थाना बीटा-2 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त जानकारी के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन में एक सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे व निशानदेही से फर्जी नंबर प्लेट लगी कुल 16 चोरी की बाइक और 3 अवैध चाकू बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राहुल, रोहित, सुमित, संदेश, सचिन और अर्जुन के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, गिरोह का सरगना राहुल है, जबकि अन्य सदस्य उसके साथ मिलकर संगठित तरीके से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पूछताछ में आरोपियों से पता चला है कि वे विशेष रूप से हीरो स्प्लेंडर जैसी बाइकों को निशाना बनाते थे। रेकी के बाद चोरी की गई बाइक पहले अर्जुन, जो पेशे से मिस्त्री है, के पास ले जाई जाती थीं, जहां वे महंगे पार्ट्स निकालकर अलग से बेच दिए जाते थे।
वहीं, संपूर्ण मोटरसाइकिलें भी कम दामों पर जरूरतमंदों को बेची जाती थीं, जिससे गिरोह अवैध कमाई कर रहा था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अब तक वे दो दर्जन से अधिक दोपहिया चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। बरामद वाहनों में कई ऐसी मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जिनकी चोरी की एफआईआर जनपद के विभिन्न थानों- बीटा-2, सूरजपुर, नॉलेज पार्क और सेक्टर-39 में दर्ज है। शेष 11 मोटरसाइकिलों के संबंध में जांच की जा रही है। इसके अलावा पकड़े जाने के डर से आरोपी हमेशा चाकू अपने पास रखते थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। खासतौर पर गिरोह के सरगना राहुल और उसके कई साथी बीएनएस और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में वांछित रहे हैं। इनमें चोरी, लूट, अवैध हथियार और शराब तस्करी जैसे अपराध प्रमुख हैं। पुलिस अब बरामद वाहनों के वास्तविक मालिकों की पहचान के साथ-साथ गिरोह के नेटवर्क और संभावित खरीदारों तक भी पहुंच बनाने में जुट गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2025 5:50 PM IST












