राजनीति: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए दफना दिया गया पीएम मोदी

एकता नगर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के एकता नगर के केवड़िया में उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए दफना दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आजादी के सात दशक बाद एक देश और एक संविधान का संकल्प पूरा हुआ है। सरदार साहब की आत्मा को यह मेरी सबसे बड़ा श्रद्धांजलि है। 70 साल तक बाबा साहब अंबेडकर का संविधान लागू नहीं हुआ था, संविधान की माला जपने वालों ने संविधान का ऐसा घोर अपमान किया। इसका कारण जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की दीवार थी। 370 की दीवार वहां पर संविधान को रोक देती थी। लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखती थी।'
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के लोगों की भारी भागीदारी की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में देशभक्ति पूरे जोश में है। उन्होंने कहा 'पहली बार इस विधानसभा चुनाव में बिना किसी भेदभाव के मतदान हुआ। पहली बार वहां के मुख्यमंत्री ने भारत के संविधान की शपथ ली है। इस दृश्य ने भारतीय संविधान के निर्माताओं को बहुत संतुष्टि दी होगी, उनकी आत्मा को शांति मिली होगी और यह संविधान निर्माताओं को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है।'
पीएम मोदी ने कहा, '15 अगस्त और 26 जनवरी की तरह ही 31 अक्टूबर का यह अवसर पूरे देश को नई ऊर्जा से भर देता है। मैं सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।'
उन्होंने लोगों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा, इस बार राष्ट्रीय एकता दिवस एक अद्भुत संयोग लेकर आया है। एक तरफ आज हम एकता का पर्व मना रहे हैं तो दूसरी तरफ दीपावली का पर्व भी है। दीपावली पूरे देश को दीपों के माध्यम से जोड़ती है, पूरे देश को रोशन करती है और अब दीपावली का पर्व भारत को दुनिया से भी जोड़ रहा है। कई देशों में इसे राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। मैं देश और दुनिया में रहने वाले सभी भारतीयों और भारत के शुभचिंतकों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।'
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2024 11:16 AM IST