क्रिकेट: लॉर्ड्स टेस्ट भारत की पहली पारी भी 387 रन पर सिमटी, जडेजा ने जड़ा अर्धशतक

लॉर्ड्स टेस्ट भारत की पहली पारी भी 387 रन पर सिमटी, जडेजा ने जड़ा अर्धशतक
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे। भारतीय टीम की पहली पारी भी 387 रन पर ही समाप्त हुई। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, तीसरे दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए दूसरी पारी में 2 रन बनाए।

लॉर्ड्स, 12 जुलाई (आईएएनएस)। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे। भारतीय टीम की पहली पारी भी 387 रन पर ही समाप्त हुई। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, तीसरे दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए दूसरी पारी में 2 रन बनाए।

भारत ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत 3 विकेट पर 145 रनों से की थी। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने पहले सेशन में शानदार बैटिंग की। हालांकि अच्छे लय में दिख रहे पंत लंच से ठीक पहले पंत 74 रन बनाकर रनआउट हो गए। राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए उन्होंने 141 रन जोड़े। पहले सेशन में भारत ने पंत के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया।

दूसरे सेशन की शुरुआत में केएल राहुल ने टेस्ट में अपना 10वां शतक जड़ा। 100 रन बनाने के बाद उन्होंने शोएब बशीर को अपना विकेट दे दिया। राहुल पांचवें विकेट के रूप में 254 के स्कोर पर आउट हुए।

इसके बाद रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी ने छठे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। रेड्डी 30 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े और 376 रन तक टीम का स्कोर पहुंचाया। इस स्कोर पर जडेजा सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। जडेजा ने 131 गेंद पर 72 रन की शानदार पारी खेली। जडेजा के आउट होते ही भारतीय पारी 387 रनों पर सिमट गई।

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 3, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 2-2, और ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट लिए।

इससे पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वहीं, जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रन बनाए थे।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5, सिराज-रेड्डी ने 2-2 और जडेजा ने 1 विकेट चटकाए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 July 2025 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story