भोपाल के चिल्ड्रन होम की 39 बालिकाएं परिजनों को सौंपी गईं
भोपाल, 9 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध तौर पर चल रहे आंचल चिल्ड्रन होम की 39 बालिकाओं को उनके परिवारों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, बाल अधिकार से जुड़ी संस्थाएं जांच में लगी हुई हैं।
राजधानी के परवलिया सड़क क्षेत्र में स्थित आंचल चिल्ड्रन होम से 26 बालिकाओं के लापता होने का मामला सामने आया। पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई और जांच में पता चला कि यह 26 बालिकाएं अपने घरों को पहुंच गई हैं।
मामले की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि 41 और ऐसी बालिकाएं हैं, जिन्हें इस चिल्ड्रन होम में रखा गया है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जागृति किरार के सामने इन बालिकाओं को पेश किया गया और 41 में से 39 बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
दो बालिकाएं अनाथ हैं, जो बालिका आश्रय गृह के पास रहेंगी। बताया गया है कि इन सभी बालिकाओं की आने वाले समय में काउंसलिंग की जाएगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जाएगी।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jan 2024 7:54 PM IST