लोकसभा चुनाव 2024: जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- 4 जून को कांग्रेस की झूठी गारंटी का परिणाम आने वाला है
मंडी, 7 मई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की झूठी गारंटी का परिणाम 4 जून को आने वाला है।
छत्तरी क्षेत्र में जयराम ठाकुर ने जनता से संवाद और भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के साथ एक रोड शो भी किया। इस दौरान उन्होंने जनता ने अपील करते हुए कहा कि वो देवभूमि की बहादुर बेटी कंगना रनौत को अपना भरपूर आशीर्वाद देकर लोकसभा भेजे।
छत्तरी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की जनता को झूठी गारंटियां देकर सत्ता हासिल की और डेढ़ साल बीतने के बाद भी जनता को झूठ बोलकर गुमराह किया।
उन्होंने कहा कि भोलीभाली जनता को धोखा देना और हिमाचल का विकास रोकना बर्दाश्त नहीं है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट की चोट देकर जवाब देना होगा।
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा ने अभिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह से है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 May 2024 7:56 PM IST