लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव देहरादून में 4 जून को मतगणना के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट
देहरादून, 3 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 4 जून को होने वाली है। इस पर सभी दलों की नजर है। लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम से काउंटिंग शुरू होगी।
उत्तराखंड में लोकसभा की सभी पांचों सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। उत्तराखंड में 70 विधानसभाओं में मतगणना के लिए 91 काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं। इसमें 884 टेबल रखी गई है। सभी जगहों पर थ्री लेयर की सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
देहरादून में मतगणना को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिस ने मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। दून पुलिस द्वारा महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित कर लिया गया है।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि मतगणना को लेकर ड्यूटी चार्ट भी तैयार किया गया है। इसके साथ ही बैरिकेडिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है। मतगणना स्थल के अंदर और मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। प्रत्येक व्यक्ति को चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मोबाइल अंदर लेकर नहीं जा सकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jun 2024 5:00 PM IST