लखनऊ जीआरपी ने बरामद किए 4 करोड़ रुपए के 350 खोए हुए मोबाइल

लखनऊ, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजकीय रेलवे पुलिस लखनऊ ने लगभग 4 करोड़ रुपए की कीमत के 350 खोए हुए मल्टीमीडिया और आईफोन मोबाइल बरामद किए हैं। जीआरपी अब इन मोबाइल फोन को वापस कर रहा है।
एसपी जीआरपी रोहित मिश्रा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पिछले एक साल में रेलवे परिसर और चलती ट्रेनों से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन चोरी या गुम हुए थे, जिनकी गुमशुदगी संबंधित थानों में दर्ज कराई गई थी।
रेलवे पुलिस ने थाना पुलिस और सर्विलांस टीम की मदद से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कई अन्य जगहों से इन मोबाइलों को बरामद किया है। एसपी जीआरपी ने इस प्रयास को दीपावली से पहले लोगों के लिए एक 'तोहफा' और पुलिस के लिए 'रिटर्न गिफ्ट' बताया।
वहीं, त्योहारों के मद्देनजर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया।
एसपी जीआरपी रोहित मिश्रा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि आरपीएफ के साथ इस 'जॉइंट ऑपरेशन' में प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के सामान, क्लॉक रूम, मीटिंग हॉल, टिकट विंडो और सीसीटीवी कंट्रोल रूम सहित कई महत्वपूर्ण जगहों की सघन तलाशी ली गई।
उन्होंने कहा कि त्योहारों के कारण बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। हर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर जवान तैनात हैं। इसके साथ ही, सीसीटीवी के जरिए आरपीएफ और जीआरपी की टीमें संदिग्ध गतिविधियों और लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। वहीं, आरपीएफ और जीआरपी की टीम हर प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रही है।
रोहित मिश्रा ने बताया कि स्टेशन पर सादे कपड़े में भी पुलिस बलों को तैनात किया गया है, जो यात्रियों के बीच रहकर लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं।
एसपी ने दोहराया कि कड़ी निगरानी और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रेलवे पुलिस का संकल्प है, जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं। इस दोहरी कार्रवाई ने एक तरफ यात्रियों को राहत दी है, तो दूसरी तरफ उनकी सुरक्षा को पुख्ता किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Oct 2025 6:21 PM IST