राजनीति: शरद पवार ने 40 साल तक राजनीति की, उन्हें राज्य को बदनाम नहीं करना चाहिए चंद्रशेखर बावनकुले
महाराष्ट्र, 29 जुलाई, (आईएएनएस)। एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। पवार के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शरद पवार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वह कहते हैं कि महाराष्ट्र में हिंसा, सांप्रदायिक दंगे होंगे। मुझे लगता है कि जिस नेता ने 40 साल तक महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया, उन्हें इस तरह के बयान देना शोभा नहीं देता है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता कभी भी किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती है। शरद पवार जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता ऐसी नहीं है। लेकिन, उन्हें राजनीति करनी है और राजनीति के लिए उन्हें महाराष्ट्र को बदनाम भी करना है। महाराष्ट्र में कोई हिंसा की बात सोचेगा भी तो देवेंद्र फडणवीस किसी भी स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम हैं। मेरी शरद पवार से विनती है कि राजनीति के लिए इतना मत नीचे जाइए।
बावनकुले ने कुछ लोगों पर नेरेटिव गढ़ने का भी आरोप लगाया। उन्होंने आगे कहा, हां एक बात तय है कि महाराष्ट्र में कुछ पार्टी के लोग जो विपक्ष में हैं। समाज में जातिगत तनाव पैदा कर राजनीति करना चाहते हैं। वह सोचते हैं कि इससे उनकी राजनीतिक लड़ाई पूरी हो जाएगी। लोकसभा में उन्होंने झूठा नेरेटिव तैयार किया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने विपक्ष को संभल जाने की चेतावनी दी। बोले, उन्होंने समाज में झगड़ा लगाने का काम किया। लेकिन महाराष्ट्र की जनता समझ चुकी है खासतौर पर कांग्रेस पार्टी जो कन्फ्यूजन बना रही है। समाज में जातिवाद निर्माण करवा रही है। महाराष्ट्र की जनता इन्हें समझ चुकी है और आने वाले चुनावों में वोटों के माध्यम से जनता इन्हें ठिकाने लगाएगी।
खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मणिपुर जैसी स्थिति महाराष्ट्र में भी हो सकती है। पवार का समर्थन शिवसेना(यूबीटी) ने भी किया है।
--आईएएनएस
डीकेएम/केआर
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 July 2024 12:31 PM IST