युवा आगे बढ़ें, बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर भाजपा और एनडीए की जीत सुनिश्चित करें : तेजस्वी सूर्या

युवा आगे बढ़ें, बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर भाजपा और एनडीए की जीत सुनिश्चित करें : तेजस्वी सूर्या
पटना, 12 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने शुक्रवार को घमंडिया गठबंधन के नेताओं के अयोध्या में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बहिष्कार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘भूत-पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे।’

पटना, 12 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने शुक्रवार को घमंडिया गठबंधन के नेताओं के अयोध्या में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बहिष्कार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘भूत-पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे।’

उन्होंने कहा कि ऐसे में वहां वैसे लोग जा ही नहीं सकते हैं, जिनकी प्रभु श्रीराम में आस्था नहीं है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि 22 जनवरी को घर-घर दीपावली मनाएं।

भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पटना में आयोजित ‘युवा समागम सह युवा प्रतिनिधि सम्मान समारोह' को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के युवा परिवर्तन के वाहक बनें। 2024 में बिहार की लोकसभा की सभी 40 सीटों पर भाजपा और एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के साथ ही 2025 में बिहार में भाजपा की अपने बलबूते पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं।

उन्होंने कहा कि एक नया बिहार बनाएं ताकि बिहार के युवा भी गर्व का अनुभव कर सकें। आज बेंगलुरू, पुणे, मुम्बई और दिल्ली जैसे महानगरों की श्रीवृद्धि में बिहार के युवाओं का परिश्रम है। ऐसे में बिहार के युवा बिहार में परिवर्तन लाकर इसे संवारने का कार्य करें।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस समारोह में कहा कि युवा संकल्प से नरेंद्र मोदी 2024 में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और 2025 में बिहार में भी भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा कमिटमेंट की पार्टी है। युवा समागम की अध्यक्षता भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने की।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Jan 2024 8:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story