राष्ट्रीय: एमिटी यूनिवर्सिटी के पास पुलिस ने अभियान चलाया, 40 वाहनों के काटे चालान, 7 सीज

एमिटी यूनिवर्सिटी के पास पुलिस ने अभियान चलाया, 40 वाहनों के काटे चालान, 7 सीज
नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर से अक्सर मारपीट और विवाद के वीडियो सामने आते रहते हैं। अब, पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अभियान चलाना शुरू किया है। सोमवार को चलाए गए अभियान में 40 गाड़ियों के चालान काटे गए और 7 गाड़ियों को सीज किया गया। इसके साथ ही आसपास अवैध तरीके से रेहड़ी पटरी की दुकानें भी हटाई गई।

नोएडा, 12 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर से अक्सर मारपीट और विवाद के वीडियो सामने आते रहते हैं। अब, पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अभियान चलाना शुरू किया है। सोमवार को चलाए गए अभियान में 40 गाड़ियों के चालान काटे गए और 7 गाड़ियों को सीज किया गया। इसके साथ ही आसपास अवैध तरीके से रेहड़ी पटरी की दुकानें भी हटाई गई।

पुलिस के मुताबिक पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार एसीपी प्रथम नोएडा रजनीश वर्मा एवं एसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास नो पार्किंग जोन से खड़ी गाड़ियों को हटाया गया। साथ ही सिगरेट और तंबाकू की अवैध दुकानों को हटवाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली लगभग 40 गाडियों के विरूद्ध यातायात नियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। पुलिस लाइट लगी एक गाड़ी से लाइट हटवाते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।

इस दौरान 7 गाड़ियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सीज किया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Feb 2024 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story