लोकसभा चुनाव 2024: 'भाजपा 400 पार' नारा नहीं मिशन, गुना को मिला डबल इंजन सरकार फायदा ज्योतिरादित्य सिंधिया

भाजपा 400 पार नारा नहीं मिशन, गुना को मिला डबल इंजन सरकार फायदा  ज्योतिरादित्य सिंधिया
गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा देश का मिशन बन गया है। देश में तीसरी बार जनता की मदद से भाजपा की सरकार बनने वाली है। जिसमें गुना लोकसभा क्षेत्र की भी बड़ी भूमिका रहने वाली है। देश में हो रहे विकास कार्य बताते हैं कि किस तरह से भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हर वर्ग की चिंता की है।

शिवपुरी, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा देश का मिशन बन गया है। देश में तीसरी बार जनता की मदद से भाजपा की सरकार बनने वाली है। जिसमें गुना लोकसभा क्षेत्र की भी बड़ी भूमिका रहने वाली है। देश में हो रहे विकास कार्य बताते हैं कि किस तरह से भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हर वर्ग की चिंता की है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है। किसान हो या महिला या कोई गरीब या युवा सबको विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह 7 मई को घरों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकलकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करते हुए भाजपा को जिताएं।

सिंधिया ने दावा किया कि गुना को डबल इंजन सरकार का फायदा मिला है। देश में जो विकास कार्य हुए हैं उससे गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र भी अछूता नहीं है। यहां हर वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चल रही हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और लाडली बहना योजना का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। केंद्र सरकार की मदद से आज 10 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल रहा है। गरीब वर्ग के लोगों के लिए आयुष्मान योजना के माध्यम से पांच लाख रुपए के स्वास्थ्य की मोदी गारंटी मिलती है।

उन्होंने कहा कि जैसे दर्जी एक-एक धागे से कपड़ा बनाता है वैसे ही उन्होंने एक दर्जी के रूप में पिछोर और शिवपुरी क्षेत्र में सड़कों का जाल बनाया है। पांच सब स्टेशन बनवाए, करीब 150 करोड़ रुपए की लागत से 236 किलोमीटर की सड़कें बनवाई और एनटीपीसी और एनटीपीआई कॉलेज शुरू करवाया। ग्वालियर से देवास का हाईवे बनवाया, जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिला।

कांग्रेस के किसी भी प्रधानमंत्री ने गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के बारे में नहीं सोचा। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तब से हर जाति और हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 April 2024 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story