लोकसभा चुनाव 2024: भारत मंडपम के बाहर युवाओं ने 'मैं हूं मोदी का परिवार, अबकी बार 400 पार' कैंपेन चलाया
नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम के बाहर पीएम मोदी के समर्थन में युवाओं ने कैंपेन चलाया है। 'मैं हूं मोदी का परिवार, अबकी बार 400 पार' कैंपेन में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। युवाओं ने पीएम मोदी के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि दस साल में देश में तेजी से विकास हुआ है, इसलिए हम चाहते हैं कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बने।
कैंपेन में शामिल युवा 'मैं हूं मोदी का परिवार' और 'अबकी बार चार सौ पार' लिखा हुआ टी शर्ट पहने हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान 'अबकी बार मोदी सरकार, चार सौ पार' नारे भी लगाए गए।
कैंपेन में शामिल ऋषिकेश शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी ने बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, विजन दिया। दूसरी तरफ कांग्रेस के शासन में सिखों का नरसंहार, इमरजेंसी और आतंकी घटनाएं देखने को मिलती थी। पीएम मोदी की नीति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकास की नींव रखी है। देश की जनता अब समझ चुकी है कि पीएम मोदी ही विकास कर सकते हैं या जनता में विश्वास जगा सकते हैं। यही वजह है कि मैं पीएम मोदी का प्रचार कर रहा हूं।
ज्योत्सना सिंह ने कहा कि हम पीएम मोदी को सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने महिलाओं को काफी सशक्त किया है, उन्हें सुरक्षा दी है। वहीं, पूर्व की सरकारें भ्रष्टाचार में लिप्त रही हैं।
रामेश्वर आर्य ने कहा कि इस समय हम भारत मंडपम के बाहर खड़े हैं। इसी जगह पर जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था। पीएम मोदी पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं। पीएम मोदी के कार्यकाल में तेजी से विकास हुए हैं, इसलिए हमें एक बार फिर उनकी जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं को आरक्षण दिए, गैस सिलेंडर, शौचालय, आयुष्मान कार्ड दिए। पाकिस्तान की सीमा में पहुंचने वाले अभिनंदन को वह 24 घंटे के भीतर भारत ले आए। दो-दो सर्जिकल स्ट्राइक किए, पाकिस्तान के हाथ में कटोरा दे दिया। भ्रष्टाचारी नेताओं को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। वह भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 May 2024 6:15 PM IST