दिल्ली एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, एक्यूआई 400 के पार

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। त्योहार के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खूब धज्जियां उड़ीं। कोर्ट की तरफ से दो दिन महज कुछ घंटों के लिए आतिशबाजी की परमिशन दी गई, लेकिन शाम होते ही पटाखे चलने शुरू हुए और लोगों ने देर रात तक पटाखे चलाए। यही वजह रही कि दीपावली की रात और अगली सुबह दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया और एनसीआर का एक्यूआई 400 के पार चला गया।
पर्यावरणविद विमलेंदु झा का कहना है कि सरकार और प्रशासन को इन दिनों प्रदूषण के स्तर को बढ़ने को इवेंट की तरह नहीं लेना चाहिए। 12 महीने इस पर काम होना चाहिए।
अभी हवा का दबाव है और इस वजह से भी प्रदूषण बढ़ जाता है। स्मॉग आसमान में एक जगह पर बना रहता है। कंस्ट्रक्शन साइट्स और सड़कों पर धूल के मामले में एनसीआर प्रशासन को गंभीरता से काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण स्तर से बच्चों पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा। बाकी उम्र के लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की समस्या होने लगी है। एक रिसर्च में सामने आया है कि बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण एनसीआर में रहने वाले लोगों की उम्र भी कम होती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, दीपावली वाले दिन सुबह से ही एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंच गया, जो कि 250 के पार था। दिन के समय कुछ कम हुआ, लेकिन फिर शाम 5 बजे के बाद देर रात 12 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली। रात 12 बजे के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स 600-700 के पार दर्ज हुआ है।
मंगलवार सुबह की बात करें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के करीब दर्ज हुआ। इस प्रदूषण में पराली जलाने के बाद होने वाले प्रदूषण की भागीदारी 0.8 दर्ज की गई, और इसमें तीन राज्यों से आने वाला प्रदूषण है, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब शामिल हैं।
इसी के साथ अगर ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की बात करें तो उसकी भागीदारी 16 फीसदी है, और घरों से आने वाले धुएं से होने वाले प्रदूषण की भागीदारी 4 फीसदी है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि दीपावली पर होने वाले धुएं में 70 फीसदी पटाखों की भागीदारी हो सकती है, हालांकि इसका कोई सटीक डेटा अभी उपलब्ध नहीं है। लेकिन जिस तरीके से सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर ग्रीन पटाखे जलाए जाने की अनुमति दी थी, उससे पता चलता है कि ग्रीन पटाखों से भी थोड़ा प्रदूषण होता है। अन्य पटाखों के मुकाबले भले ही कम होता है, लेकिन इससे भी प्रदूषण देखने को मिलता है।
आम तौर पर हमारे लंग्स के लिए 60 से कम एयरपोर्ट इंडेक्स होना चाहिए। इससे अधिक कितना भी बढ़ता है, वो बेहद खतरनाक है, खास तौर पर बच्चे और बुजुर्गों के लिए क्योंकि उनकी रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, और आने वाले दिनों में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, वैसे-वैसे प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Oct 2025 11:30 PM IST