व्यापार: 'एनएमडीसी' ने इस वर्ष जुलाई में लौह अयस्क उत्पादन में 43 प्रतिशत की शानदार वृद्धि की दर्ज

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक 'राष्ट्रीय खनिज विकास निगम' (एनएमडीसी) लिमिटेड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने इस वर्ष जुलाई में लौह अयस्क उत्पादन में 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी का लौह अयस्क उत्पादन बढ़कर 3.09 मिलियन टन (एमटी) हो गया है, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 2.17 मिलियन टन था।
एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई जानकारी के अनुसार, बीते महीने जुलाई में कंपनी की लौह अयस्क बिक्री भी बढ़कर 3.46 मिलियन टन हो गई, जबकि जुलाई 2024 में यह 3.06 मिलियन टन थी, जो कि 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।
कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, "एनएमडीसी ने जुलाई में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उत्पादन में 43 प्रतिशत और बिक्री में 13 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई।"
एनएमडीसी ने आगे कहा, "कंपनी ने दोहरे अंकों की वृद्धि दर दर्ज करते हुए अब तक के अपने सर्वोच्च संचयी आंकड़े भी प्राप्त किए।"
कंपनी की ओर से कहा गया कि यह उत्कृष्ट प्रदर्शन एनएमडीसी की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता और विकास एवं प्रगति के लिए उसके निरंतर प्रयास को दर्शाता है।
एनएमडीसी भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम और देश में लौह अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक है। कंपनी छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में अत्यधिक मशीनीकृत लौह अयस्क खदानों का स्वामित्व और संचालन करती है।
एनएमडीसी को दुनिया भर में लौह अयस्क के कम लागत वाले उत्पादकों में से एक माना जाता है। कंपनी मध्य प्रदेश के पन्ना में भारत की एकमात्र मशीनीकृत हीरा खदान का भी संचालन करती है।
कंपनी अपनी प्रमुख लौह उत्पादक इकाइयों छत्तीसगढ़ के बैलाडीला क्षेत्र और कर्नाटक के बेल्लारी-होस्पेट क्षेत्र के डोनिमलाई से लगभग 45 मिलियन टन प्रति वर्ष लौह अयस्क का उत्पादन कर रही है। एनएमडीसी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2030 तक 100 मिलियन टन लौह अयस्क उत्पादन क्षमता प्राप्त करना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Aug 2025 11:58 AM IST