अपराध: रांची में 4.35 करोड़ का प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा जब्त, तस्कर की तलाश जारी

रांची, 13 जून (आईएएनएस)। झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने नामकुम थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में छापेमारी कर 2,900 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा बरामद किया। डोडा की प्रोसेसिंग कर अफीम और ब्राउन शुगर बनाई जाती है। जिस मकान से यह मादक पदार्थ बरामद किया गया है, वह मेठो मुंडा नामक व्यक्ति का है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि खरसीदाग इलाके में एक मकान में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ का भंडारण किए जाने की सूचना मिली थी। इसके सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
टीम ने मेठो मुंडा के घर पर छापेमारी की तो वहां कोई नहीं मिला। घर में ताला बंद था। इसके बाद टीम ने स्थानीय गवाहों और छापेमारी दल में शामिल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उक्त घर का ताला तोड़कर जांच की तो कुल 100 बोरों में रखा गया डोडा बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, बरामद डोडा का अनुमानित बाजार मूल्य चार करोड़ 35 लाख रुपए है। इस मामले में नामकुम थाने में कांड संख्या 184/25 और एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मकान मालिक और इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।
छापेमारी करने वाली टीम में खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार और एएसआई सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, सुकरा उरांव, अमृत लाल टोप्पो तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले गुरुवार को झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने लगभग 10 करोड़ रुपए मूल्य का ब्राउन शुगर, अफीम और अन्य मादक पदार्थ जब्त किया था और अवैध कारोबार के नेटवर्क से जुड़ी एक महिला मधु कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके घर से 23 लाख 60 हजार रुपए कैश भी बरामद किए गए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Jun 2025 11:35 PM IST