मुशफिकुर रहीम और लिटन दास का शतक, बांग्लादेश ने पहली पारी में 476 रन बनाए
मीरपुर, 20 नवंबर (आईएएनएस)। मुशफिकुर रहीम और लिटन दास की शतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 476 रन बनाए।
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे मुशफिकुर रहीम ने ऐतिहासिक शतक लगाया। 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले मुशफिकुर रहीम दुनिया के 12वें बल्लेबाज हैं। रहीम 100 टेस्ट खेलने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी हैं। टेस्ट फॉर्मेट में रहीम का ये 13वां शतक था।
दूसरे दिन का जब खेल शुरू हुआ, तो सारी नजरें मुशफिकुर रहीम पर थीं। फैंस रहीम के शतक का इंतजार कर रहे थे। पहले दिन 99 पर नाबाद लौटे रहीम ने 214 गेंद पर 5 चौके की मदद से 106 रन की पारी खेली। लिटन दास के साथ पांचवें विकेट के लिए उन्होंने 108 रन की मजबूत साझेदारी भी की।
रहीम के अलावा लिटन दास ने भी शतक लगाया। लिटन ने 192 गेंद पर 4 छक्के और 8 चौके की मदद से 128 रन बनाए। इसके अलावा मेहदी हसन मिराज ने 47 रन बनाए।
पहले दिन मोमिनुल हक 63, शादमान इस्लाम 35, और महमदुल हसन जॉय 34 रन बनाकर आउट हुए थे।
आयरलैंड के लिए एंडी मैकब्रिन ने 6 विकेट लिए, जबकि मैथ्यू हंफ्रेज और गेविन होए ने 2-2 विकेट लिए।
आयरलैंड ने भी अपनी पहली पारी की मजबूत शुरुआत की है। शुरुआती 16 ओवर में आयरलैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। एंड्यू बाल्बिर्नी 16 और केड कार्मिकेल 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पॉल स्टर्लिंग 26 गेंद पर 1 छक्के और 4 चौके की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। पॉल स्टर्लिंग का विकेट खालिद अहमद ने लिया।
बांग्लादेश ने सीरीज का पहला मैच जीता था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2025 2:52 PM IST












