राष्ट्रीय: क्रिसमस और नए साल के मौके पर सेंट्रल रेलवे चलाएगा 48 स्पेशल ट्रेन

क्रिसमस और नए साल के मौके पर सेंट्रल रेलवे चलाएगा 48 स्पेशल ट्रेन
क्रिसमस और नव वर्ष में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर अभी से ही तैयारियां कर ली गई हैं। सेंट्रल रेलवे ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर यात्रियों के लिए 48 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। क्रिसमस और नव वर्ष में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर अभी से ही तैयारियां कर ली गई हैं। सेंट्रल रेलवे ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर यात्रियों के लिए 48 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि मध्य रेलवे क्रिसमस और विंटर हॉलीडेज के मद्देनजर 48 स्पेशल ट्रेन चलाएगा, इनमें से 34 स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोवा के करमाली स्‍टेाशन के लिए चलाई जाएगी। ये ट्रेन 20 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच चलेंगी।

उन्होंने कहा, "सभी ट्रेन दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल, थिविम समेत कई स्टेशनों को कवर करेगी। इसमें एक कोच फर्स्ट एसी का लगाया गया है। साथ ही सेकंड एसी का भी एक कोच लगाया गया है। इसके अलावा थर्ड एसी के 11 कोच लगाए गए हैं और दो स्लीपर व दो जनरल कोच भी ट्रेन में लगाए गए हैं।"

सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने कहा कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कोच्चुवेली लिए आठ ट्रिप के ल‍िए ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ियां वीकली चलेंगी और हर गुरुवार को चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें 19 दिसंबर से 9 जनवरी तक चलेंगी। इसी के साथ पुणे से करमाली के लिए भी छह ट्रिप गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जिससे यात्री क्रिसमस और विंटर होलीडेज के लिए छुट्टियों पर अपने गांव जा सकेंगे।

सीपीआरओ के मुताबिक, मध्य रेलवे की तरफ से यह प्रयास किया गया है कि इन सेवाओं के अलावा रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ की तैनाती रहेगी। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और दादर पर सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Dec 2024 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story