अपराध: नोएडा हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल करने वाली दो महिला समेत 5 गिरफ्तार

नोएडा  हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल करने वाली दो महिला समेत 5 गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेज 2 पुलिस ने हनीट्रैप कर लोगों से झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के मुखिया समेत 3 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 70,000 रुपए, 5 मोबाइल और एक क्रेटा गाड़ी बरामद हुई है। अब तक शातिर 24 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं और 25 से 30 लाख रुपए ऐंठ चुके हैं।

नोएडा, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा के थाना फेज 2 पुलिस ने हनीट्रैप कर लोगों से झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के मुखिया समेत 3 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 70,000 रुपए, 5 मोबाइल और एक क्रेटा गाड़ी बरामद हुई है। अब तक शातिर 24 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं और 25 से 30 लाख रुपए ऐंठ चुके हैं।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को थाना फेज-2 पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हनीट्रैप कर लोगों से झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लालू यादव, अंकित वाजपेयी और ललित को कृष्णा होटल से गिरफ्तार किया। इसके अलावा दो महिलाओं अंजली बैंसला और सोनिया को बायो-डायवर्सिटी पार्क से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया है कि पीड़ित को सोशल मीडिया के जरिए झांसा दिया गया। पहले पीड़ित से बात कॉल पर बात हुई। इसके बाद शातिर लड़की ने 23 नवंबर को तिकोना पार्क में मुलाकात के लिए बुलाया। पीड़ित गाड़ी लेकर मुलाकात के लिए गया तो इस दौरान उसकी दो लड़कियों से मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान दोनों लड़कियों ने युवक से अभद्र व्यवहार करना शुरू किया और 5 लाख रुपए मांगे। ऐसा नहीं करने पर शोर मचाने की धमकी भी दी।

इस दौरान दो लड़के आए और पीड़ित की गाड़ी में बैठ गए और ब्लैकमेल करने लगे। शातिरों ने पीड़ित से 2.40 लाख रुपए ऐंठ लिए और कॉल करके धमकाने लगे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लालू व अंजलि दोनों एक साथ लिव-इन में रहते हैं और गिरोह के मास्टरमाइंड भी हैं। गिरोह 24 लोगों को शिकार बना चुका है। अब तक उन्होंने 25-30 लाख रुपए की उगाही की है। इस पैसों को आपस में बांटकर खर्च कर लिया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Dec 2024 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story