राजनीति: हिमाचल प्रदेश की मदद के लिए आगे आया हरियाणा, सीएम राहत कोष से दिए जाएंगे 5 करोड़ रुपए

नई दिल्ली , 8 सितंबर(आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे कई क्षेत्रों में भारी तबाही मची है। इस संकट की घड़ी में हरियाणा सरकार ने पड़ोसी राज्य के प्रति एकजुटता दिखाते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री राहत कोष से हिमाचल प्रदेश के लिए 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हिमाचल प्रदेश में भीषण बारिश व बाढ़ से उत्पन्न हुए हालात बेहद दुखद हैं। संकट की इस घड़ी में हरियाणा सरकार और प्रदेश की जनता प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है।“
उन्होंने बताया कि हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि हिमाचल प्रदेश के राहत कोष में भेजी गई है। यदि किसी भी तरह की राहत सामग्री या सहायता की आवश्यकता होगी, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हमारे प्रदेश की ओर से तुरंत आवश्यक सामग्री व सहायता तत्काल आपके यहां भिजवा दी जाएगी।
दूसरी ओर चंबा जिले की ग्राम पंचायत धीमला के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में हाल की प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का ब्यौरा सौंपा। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण गांव में कई मकान क्षतिग्रस्त हुए, खेती को भारी नुकसान पहुंचा, और सड़क, पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रभावित हुई हैं।
धीमला ग्राम पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय में प्रशासन से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और क्षतिपूर्ति के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। आपदा से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिनकी मदद प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रभावित क्षेत्रों का मौके पर जायजा लिया जाएगा और नियमों के अनुसार हरसंभव राहत प्रदान की जाएगी। प्रशासन वर्तमान में सड़क, पेयजल, और बिजली सेवाओं की बहाली पर काम कर रहा है और नुकसान की भरपाई के लिए जिला आपदा प्रबंधन के तहत कदम उठाए जा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Sept 2025 8:45 PM IST