राष्ट्रीय: कलेक्शन एजेंट ने ही रची थी लूट की कहानी, 5 गिरफ्तार, करीब 2 लाख बरामद
ग्रेटर नोएडा, 6 फरवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी के कलेक्शन एजेंट ने अपने साथ लूट की साजिश रची और पैसा हड़पने के लिए अपने तीन दोस्तों का भी सहारा लिया। पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो कहानी खुल गई और कलेक्शन एजेंट समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सूरजपुर थाना पुलिस ने अमन, सौरभ उर्फ कालीचरन, अनुज और दीपक वर्मा को मकोडा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 1,90,500 रुपए, घटना में इस्तेमाल बाइक, एक मोबाइल बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक 5 फरवरी को सूचना मिली थी कि एक कलेक्शन एजेंट से लूट हुई है। पुलिस ने इसकी पड़ताल शुरू की तो सीमेंट व्यापार से संबंधित फर्म मेसर्स न्यू अवाना ट्रेडिंग कंपनी के मालिक ने बताया कि उनके कलेक्शन एजेंट अमन ने लगभग 1,90,600 रुपए अपने तीन अन्य साथियों सौरभ उर्फ कालीचरन, अनुज, दीपक वर्मा के साथ हड़प लिया और लूट की झूठी कहानी सुनाकर गुमराह किया।
अमन ने पूछताछ के दौरान सारी बात बता दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Feb 2024 9:30 PM IST