अपराध: राधिका हत्याकांड 5 खोखे का खुला राज, 4 गोली राधिका को लगी, एक कहां हुई 'मिस'

राधिका हत्याकांड  5 खोखे का खुला राज, 4 गोली राधिका को लगी, एक कहां हुई मिस
हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी पिता दीपक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में मिले 5 खाली कारतूस का राज खुल गया। पिता ने बेटी की हत्या करने के लिए 5 राउंड फायरिंग की थी।

गुरुग्राम, 12 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी पिता दीपक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में मिले 5 खाली कारतूस का राज खुल गया। पिता ने बेटी की हत्या करने के लिए 5 राउंड फायरिंग की थी।

दरअसल, राधिका यादव हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पिता दीपक यादव ने 5 राउंड फायरिंग की थी। पुलिस को लाइसेंसी पिस्तौल के अंदर से 5 खाली कारतूस मिले थे। पुलिस जांच में पता चला कि राधिका यादव को 4 गोली लगी और 1 गोली मिस होकर रसोई के निचले हिस्से में जा घुसी।

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी दीपक अजीब व्यवहार कर रहा है। वह कभी हंसने लगता है तो कभी रोने। उसे खाना भी जबरदस्ती खिलाया जाता है।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि राधिका की कोई अपनी टेनिस कोचिंग अकादमी नहीं थी। पहले वह घर के सामने वाली अकादमी में बतौर कोच थी। बाद में जब राधिका को बच्चे जानने लगे तो वह अलग-अलग टेनिस कोर्ट को किराए पर लेकर बच्चों को ट्रेनिंग देने लगी।

इसी कड़ी में राधिका ने करीब 45 दिन पहले गुरुग्राम सेक्टर-61 में क्रिकेट अकादमी के बगल में टेनिस कोर्ट को 35 हजार रुपए महीने पर किराए पर लिया था।

गुरुग्राम की पुलिस ने राधिका यादव की मां के बयान को भी दर्ज कर लिया है। मां ने पुलिस को बताया कि पिछले 15 दिन से घर में अकादमी को बंद करने की बात चल रही थी। राधिका पिता को समझाती थी। एक दिन सुबह दीपक यादव अचानक से कमरे में आया, अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और रसोई में काम कर रही राधिका को गोली मार दी।

बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में 25 वर्षीय राधिका यादव की हत्या हुई थी, जिसमें उसके पिता को आरोपी पाया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि बेटी राधिका यादव के टेनिस अकादमी चलाने से पिता नाराज थे। कथित तौर पर दीपक ने कई बार टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन बेटी राधिका यादव नहीं मानी। इस पर पिता ने गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 July 2025 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story