राष्ट्रीय: उज्जैन के व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल पर मिलेगी 50 फीसदी की छूट

उज्जैन के व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल पर मिलेगी 50 फीसदी की छूट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आगामी समय में उज्जैन में आयोजित होने वाले विक्रमोत्सव व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल पर लगने वाले कर में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

भोपाल, 19 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आगामी समय में उज्जैन में आयोजित होने वाले विक्रमोत्सव व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल पर लगने वाले कर में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया है कि अगले माह उज्जैन में लगने वाले विक्रमोत्सव व्यापार मेला में ग्वालियर व्यापार मेला की तरह ऑटोमोबाइल पर 50 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी।

विजयवर्गीय ने बताया कि बैठक की शुरुआत में जैन मुनि आचार्य विद्यासागर के शरीर त्यागने पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई, दो मिनट का मौन रखा गया। उन्होंने बताया कि अयोध्या में रामलला का मंदिर बनना इस देश के लिए गौरव की बात है, यह हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने वाला है, इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक धन्यवाद पत्र भी कैबिनेट के माध्यम से भेजा जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि उज्जैन में हर 12 साल में सिंहस्थ होता है, उसकी तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री दो बैठक कर चुके हैं। इसकी तैयारियां जारी है। उसी क्रम में इंदौर-उज्जैन मार्ग को फोरलेन से अब सिक्स लेन बनाया जाएगा। इस पर लागत लगभग 1,700 करोड़ की आएगी।

कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति के तहत बड़े-बड़े विश्वविद्यालय को छोटा बनाने और उन्हें ऑटोनॉमस बनाने की दिशा में भी कदम बढ़ाया है। इंदौर के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय को विभाजित कर खरगोन में टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय शुरू किया जा रहा है।

इसी तरह ग्वालियर के विश्वविद्यालय से अलग कर गुना में क्रांति वीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय बनाया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Feb 2024 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story