गोवा में कामकाजी महिलाओं को बड़ी राहत, बस किराए में मिलेगी 50% छूट

पणजी, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। गोवा में निजी नौकरियों में कार्यरत महिलाओं को जल्द ही बस किराए में 50 प्रतिशत तक छूट मिलने जा रही है। यह घोषणा गोवा के परिवहन मंत्री महाविन गोडिन्हो ने कदंबा परिवहन निगम की 45वीं वर्षगांठ के अवसर पर पणजी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में की।
इस कदम का उद्देश्य महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारना है।
महाविन गोडिन्हो ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देती है। इससे न केवल महिलाओं को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि इससे उनके आवागमन में भी आसानी होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा ताकि महिलाएं बिना किसी आर्थिक बोझ के आसानी से यात्रा कर सकें।
मंत्री ने कदंबा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की, जिसके कारण यह निगम आज एक मजबूत और विश्वसनीय परिवहन सेवा प्रदान करने वाला संगठन बन गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसके अलावा, परिवहन मंत्रालय महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों में सुरक्षा सुविधाओं को भी बढ़ावा दे रहा है।
इस अवसर पर वास्को से इंडी और पणजी से विजयदुर्ग के लिए दो नए अंतरराज्यीय मार्गों का उद्घाटन कर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इससे गोवा की अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी अधिक मजबूत होगी।
साथ ही, कदंबा परिवहन निगम (केटीसीएल) जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा, जिसमें रीयल-टाइम बस ट्रैकिंग, जियो-मैप्ड रूट और ऐप-आधारित प्रणाली जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। यह प्रणाली मौजूदा ई-भुगतान विकल्पों का पूरक बनकर यात्रियों को अधिक सुरक्षित, सुगम और प्रभावी सेवा प्रदान करेगी।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर परिवहन मंत्री ने अध्यक्ष उल्हास वाई. तुएनकर, प्रबंध निदेशक, निदेशक मंडल और पूरे कदंबा परिवार को शुभकामनाएं दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Oct 2025 8:26 PM IST