मेरठ मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और बाइक बरामद

मेरठ मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और बाइक बरामद
उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश मुजम्मिल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ काली नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान हुई। मुठभेड़ में घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

मेरठ, 1 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश मुजम्मिल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ काली नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान हुई। मुठभेड़ में घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार टीम रात में इलाके में संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया। युवक ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान मुजम्मिल निवासी अहमद नगर, थाना लिसाड़ी गेट के रूप में हुई है।

पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। जांच में मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर घिसा हुआ पाया गया।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मुजम्मिल थाना भावनपुर क्षेत्र में दर्ज डकैती के एक मामले में वांछित था। उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। वह पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है।

एसपी देहात आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी। पकड़ा गया अपराधी क्षेत्र में सक्रिय गिरोह से जुड़ा हुआ है और कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने बरामद हथियार और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

उन्होंने बताया कि आरोपी काफी समय से फरार था और इसकी तलाश की जा रही है। ये इतना शातिर है कि बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिसके कारण इसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी।

इसके ऊपर कई थानों में हत्या, लूट सहित कई केस दर्ज हैं। इससे पूछताछ के आधार पर पुलिस इसके गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी करेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Nov 2025 9:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story