राष्ट्रीय: यूपी में धार्मिक स्थलों के 50 मीटर के दायरे से हटाई जाएं मांस बिक्री की दुकानें भाजपा एमएलसी

यूपी में धार्मिक स्थलों के 50 मीटर के दायरे से हटाई जाएं मांस बिक्री की दुकानें  भाजपा एमएलसी
भाजपा एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने गुरुवार को सदन में धार्मिक स्थलों के 50 मीटर के दायरे में मांस बिक्री की दुकानें हटाने की मांग उठाई।

लखनऊ, 8 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने गुरुवार को सदन में धार्मिक स्थलों के 50 मीटर के दायरे में मांस बिक्री की दुकानें हटाने की मांग उठाई।

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ ने एक महत्वपूर्ण आदेश नगर आयुक्त लखनऊ को दिया है कि यदि धार्मिक स्थलों के 50 मीटर के आस-पास, चाहे वह मंदिर, मस्जिद, चर्च या फिर गुरूद्वारा हो, घनी आबादी या मुख्य सड़क मार्ग किनारे मांस की बिक्री होती हो तो ऐसी दुकानों को चिंहित करके तत्काल हटाया जाए।

"उच्च न्यायालय ने इसे धर्म आस्था के अन्तर्गत संज्ञान लेते हुए ऐसे आदेश नगर आयुक्त को दिए थे। उच्च न्यायालय के इस आदेश का अनुपालन अभी तक नहीं हो पाया है। कोर्ट के आदेश की खुले आम धज्जियां उड़ाते हुए मांस की बिक्री मंदिर, मस्जिद और दूसरे धार्मिक स्थलों के सामने हो रही है।"

उन्होंने कहा कि राजाजीपुरम स्थित बालाजी हनुमान मंदिर, बुद्धेश्वर मंदिर व मस्जिदों के पास खुलेआम मांस की बिक्री हो रही है। कमोवेश यही स्थिति प्रदेश के अन्य महानगरों व नगरों की है। लोक महत्व के इस सुनिश्चित विषय पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, गाजियाबाद, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद आदि अन्य महानगरों तथा नगरों में धार्मिक स्थलों के पास मांस की बिक्री पर रोक लगाई जानी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Feb 2024 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story