राजनीति: राजेंद्र नगर के 500 परिवारों को नल से साफ पानी मिलने से स्थानीय लोगों में खुशी

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के लोगों को 24 घंटे साफ पानी मिलने के वादे और राजेंद्र नगर के 500 परिवारों से इसकी शुरुआत होने से 'आप' विधायक दुर्गेश पाठक ने खुशी जाहिर की।
आप विधायक दुर्गेश पाठक ने आईएएनएस को बताया, " मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि अरविंद केजरीवाल ने इस कंप्लीट प्रोजेक्ट को हमारे विधानसभा क्षेत्र में दिया। इसके लिए पूरी टीम का धन्यवाद कहा चाहूंगा, जिन्होंने बहुत बढ़िया काम किया। जो कभी कोई सोच भी नहीं सकता था कि दिल्ली में 24 घंटे पानी मिलेगा, उसको हम लोगों ने यहां पर शुरू किया है। अभी पानी सिर्फ 500 घरों में आना शुरू हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे यह पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा, बाकी जगहों पर काम जारी है।"
24 घंटे पानी मिलने की सुविधा में वक्त लगने को लेकर आप विधायक ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इसको शुरू करने में कहां-कहां पर क्या दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि अब इसकी शुरुआत हो गई है। अभी तक लोग सिर्फ राजनीतिक वादे करते थे, लेकिन हमने इसको करके दिखाया है।"
यमुना नदी में अमोनिया का स्तर बढ़ने को लेकर आप विधायक ने कहा, "ऐसा पहली बार हुआ है। दिसंबर के महीने में अमोनिया का स्तर बढ़ा है। हरियाणा जानबूझ ऐसा काम कर रहा है, जिससे कि चुनाव के समय में दिल्ली की सरकार की बदनामी हो। यह बहुत ही गलत काम है।"
वहीं, पांडव नगर निवासी नेहा ने बताया, हमारे घर पर पीने के पानी को पहुंचने में करीब 15-20 दिन लगा है। पहले हम लोग टैंकर से भरकर पानी पिया करते थे, लेकिन अब हमारे यहां पर पीने के पानी की फिटिंग हो चुकी है और इस फिटिंग को लगाने में हमसे कोई चार्ज नहीं लिया गया
एक अन्य स्थानीय महिला ने बताया, एक सप्ताह पहले से हमारे यहां साफ पानी आना शुरू हो गया है। पहले घर में गंदा और मिट्टी वाला पानी आता था। जब हमारे यहां पानी नहीं आता था] तो बॉटल से गुजारा करना पड़ता था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Dec 2024 8:37 PM IST