उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य सेन को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 जीतने पर दी बधाई

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य सेन को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 जीतने पर दी बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाले युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को बधाई दी है।

देहरादून, 23 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाले युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को बधाई दी है।

पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर लक्ष्य सेन को खिताब जीतने की बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा, "लक्ष्य सेन की यह शानदार उपलब्धि उत्तराखण्ड ही नहीं, सम्पूर्ण देश के लिए गर्व का विषय है। लक्ष्य की मेहनत, समर्पण और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन हमारे सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करता है कि लगन, अनुशासन और कड़ी मेहनत के साथ हर कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।"

मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे आगे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और देवभूमि उत्तराखंड का नाम इसी तरह रोशन करते रहेंगे।

लक्ष्य सेन ने रविवार को 38 मिनट तक चले ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 एकल के फाइनल में जापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर खिताब जीता। लक्ष्य का यह तीसरा सुपर 500 टाइटल है।

पहले गेम में लक्ष्य सेन शुरुआत से ही हावी नजर आए। सेन ने 8-4 से बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद तनाका के लिए वापसी मुश्किल हो गई। भारतीय शटलर ने फुर्ती का परिचय देकर इस सेट को 21-15 से अपने नाम करते हुए खिताब की ओर अपने कदम बढ़ा दिए।

सेन दूसरे गेम में भी हावी नजर आए। उन्होंने अपने बेहतरीन शॉट्स के साथ बढ़त बनाए रखी। इस दौरान कई बार अपनी सर्विस गंवाई, लेकिन आखिरकार शानदार वापसी करते हुए इसे 21-11 से अपने नाम किया।

लक्ष्य सेन ने हमवतन आयुष शेट्टी और ताइवान के चाउ टिएन चेन को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी। सेन ने सेमीफाइनल में चाउ टिएन चेन को 17-21, 24-22, 21-16 से हराया था। इससे पहले उन्होंने आयुष शेट्टी के खिलाफ 23-21, 21-11 से जीत दर्ज की थी। आयुष शेट्टी को मात देने के बाद सेन इस टूर्नामेंट में भारत की इकलौती उम्मीद थे। खिताब जीतकर वह देश की उम्मीदों पर खरे उतरे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Nov 2025 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story