क्या राहुल गांधी को अपना सलाहकार बदलना चाहिए? हरीश रावत ने कही ये बात

क्या राहुल गांधी को अपना सलाहकार बदलना चाहिए? हरीश रावत ने कही ये बात
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत का कहना है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के हकदार हैं। वह जितनी मेहनत कर रहे हैं, उतनी मेहनत मैंने किसी भी राजनेता को करते नहीं देखा है।

देहरादून, 23 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत का कहना है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के हकदार हैं। वह जितनी मेहनत कर रहे हैं, उतनी मेहनत मैंने किसी भी राजनेता को करते नहीं देखा है।

देहरादून में आईएएनएस से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा है कि इस समय देश के अंदर वह सिर्फ अपनी मेहनत के कारण पूरी सरकार को विचलित किए हुए हैं। सरकार के पास संसाधन, पुलिस, थाना सब कुछ है, लेकिन अकेले राहुल गांधी कुशलता के साथ उसका मुकाबला कर रहे हैं।

उत्तराखंड के चुनाव पर हरीश रावत ने कहा कि मेरे नाम पर कांग्रेस चुनाव लड़ने वाली है, ऐसा कोई बयान नहीं आया है, न ऐसी सोच है और न ही यह व्यवहारिक है। हम अपनी पार्टी के नाम पर चुनाव लड़ेंगे। हम अपने प्लान के हिसाब से चुनाव लड़ेंगे।

क्या राहुल गांधी को अपना सलाहकार बदलना चाहिए? इस पर उन्होंने कहा कि योग्यता वाले लोग ही सलाहकार बनते हैं। इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। सलाहकारों की बातों को हम राहुल गांधी जितनी ही मान्यता देते हैं और देनी भी चाहिए। इसी से पार्टी और सिस्टम चलता है।

नक्सलियों पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। आतंकियों, उग्रवादियों का सबसे अधिक शिकार कांग्रेस का नेतृत्व है। गढ़चिरौली से लेकर सुकमा तक हमारे नेता मारे गए। नक्सलवाद का खात्मा राष्ट्रीय संकल्प है। हमारे समय में भी इस अभियान को शुरू किया गया था और आज भी मजबूती के साथ चलाया जा रहा है।

एमके स्टालिन द्वारा संस्कृत को लेकर दिए गए बयान पर हरीश रावत का कहना है कि मैंने उनका बयान सुना नहीं है। मैं तो मानवता की भाषा को समझता हूं। वे हमारे देश के वरिष्ठ नेता हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी इस देश की आत्मा हैं। वे हमारी धुरी हैं। गांधी हमारी स्मृति हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Nov 2025 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story