लेबनान के राष्ट्रपति की अपील, 'अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इजरायल को रोकने का करे प्रयास'

लेबनान के राष्ट्रपति की अपील, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इजरायल को रोकने का करे प्रयास
लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ आउन ने बेरूत के दक्षिणी इलाकों में हुए जानलेवा हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से दखल देने की अपील की है। उन्होंने इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है।

बेरूत, 23 नवंबर (आईएएनएस)। लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ आउन ने बेरूत के दक्षिणी इलाकों में हुए जानलेवा हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से दखल देने की अपील की है। उन्होंने इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है।

उन्होंने इस हमले को “इस बात का सबूत बताया कि लेबनान के खिलाफ हमलों को रोकने की बार-बार की गई अपील को इजरायल नजरअंदाज करता है और न सिर्फ लेबनान में बल्कि पूरे इलाके में अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तावों की अनदेखी करता है और तनाव को खत्म करने और स्थिरता बहाल करने के सभी प्रयासों को खारिज करता है।”

राष्ट्रपति ने आगे कहा, “लेबनान, जो लगभग एक साल से मामले को हवा नहीं दे रहा है और लगातार पहल करता रहा है, इंटरनेशनल कम्युनिटी से अपनी जिम्मेदारी निभाने और लेबनान के लोगों पर हमलों को रोकने के लिए निर्णायक और गंभीरता से दखल देने की अपील फिर से करता है, ताकि इलाके में और तनाव न बढ़े और ज्यादा जानें बचाई जा सकें।”

इस बीच, लेबनान के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बेरूत में हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।

लेबनानी मीडिया ने बताया कि यह हमला शहर के दक्षिणी इलाकों, दहियाह के घनी आबादी वाले हारेट हरेक इलाके की एक इमारत पर किया गया।

वहीं, द टाइम्स ऑफ इजरायल ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बयान के हवाले से स्पष्ट किया कि “बेरूत के बीचों-बीच” हुए हमले में जिसे उन्होंने “हिज्बुल्लाह का चीफ ऑफ स्टाफ” बताया, उसे टारगेट किया गया। बयान में आगे कहा गया, "प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री और आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ की सिफारिश पर हमले का आदेश दिया था।"

इजरायली मीडिया ने टारगेट की पहचान हेथम अली तबातबाई के तौर पर की, और कहा कि वह ग्रुप का असल मिलिट्री चीफ और सेक्रेटरी जनरल शेख नईम कासिम के बाद सेकंड-इन-कमांड था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Nov 2025 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story