झारखंड सरकार का दावा, राज्य में चार साल में बनीं 5,200 किमी सड़कें, 4,600 किमी सड़कों का निर्माण जारी
रांची, 11 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड सरकार ने पिछले चार सालों के भीतर राज्य में पथ निर्माण के बजट की 95 फीसदी राशि खर्च करते हुए 5,200 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूरा करने का दावा किया है।
बताया गया है कि राज्य में 4,600 किलोमीटर सड़कों के निर्माण का कार्य चल रहा है। राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार के चार साल पूरे होने पर पथ निर्माण विभाग ने एक प्रेस कांफ्रेंस में गुरुवार को अपने कामकाज का ब्योरा पेश किया।
विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में पथ निर्माण की योजनाओं पर 60 प्रतिशत राशि व्यय की जा चुकी है। राज्य में केंद्र और राज्य की योजनाओं के तहत कुल 17 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाना है, जिसमें से 14 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण की योजनाओं पर काम चल रहा है। इसमें 2,000 किलोमीटर सड़क नेशनल हाईवे अथॉरिटी के माध्यम से बनाई जा रही है।
रांची के इनर रिंग रोड के 10 पार्ट में से कुल तीन पार्ट को स्वीकृति दी जा चुकी है। 194 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। राज्य में एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर, टूरिस्ट एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर भी पर काम किया जा रहा है।
भवन निर्माण विभाग के कार्यों और उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए बताया गया विभाग ने 2022-23 में 603 करोड़ के बजट के विरुद्ध 96 प्रतिशत से ज्यादा व्यय भवन निर्माण पर किया था। चालू वित्तीय वर्ष में विभाग ने अब तक 76 प्रतिशत व्यय किया है।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jan 2024 6:04 PM IST