जम्मू कश्मीर आरएस पुरा में बीएसएफ ने पाक तस्करों की साजिश को किया नाकाम, 5.3 किलो ड्रग्स बरामद
श्रीनगर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों की नापाक कोशिशों को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने जम्मू जिले के आरएस पुरा क्षेत्र से लगभग 5.3 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की। यह कार्रवाई सोमवार की सुबह की गई, जब जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए नशा तस्करी की कोशिश की जा रही थी, जिसे जवानों ने विफल कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम को बीएसएफ की इंटेलिजेंस यूनिट को यह सूचना मिली थी कि सीमा पार से तस्कर भारतीय इलाके में ड्रग्स भेजने की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद एक विशेष ऑपरेशन की योजना बनाई गई और आरएस पुरा सेक्टर के अंदरूनी इलाके में विशेष नाका और एम्बुश टीम तैनात की गई।
27 अक्टूबर की सुबह गांव बिदीपुर, आरएस पुरा के पास तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के सतर्क जवानों ने खेतों में रखे दो पीले रंग के पैकेट बरामद किए। जब इन पैकेट्स की जांच की गई, तो उनके अंदर 10 छोटे पैकेट मिले, जिनका कुल वजन लगभग 5.300 किलोग्राम पाया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह संदिग्ध हेरोइन है, जिसे सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से गिराया गया था।
सूत्रों के अनुसार, यह ड्रग्स सीमा पार स्थित पाकिस्तान के तस्करों द्वारा भारतीय युवाओं को निशाना बनाने के उद्देश्य से भेजी गई थी। फिलहाल बीएसएफ ने इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं और कोई पैकेट या सुराग तो नहीं छोड़ा गया। साथ ही, स्थानीय पुलिस को सूचना देकर आगे की कार्रवाई के लिए बुला लिया गया है।
गौरतलब है कि जम्मू क्षेत्र के आरएस पुरा और कठुआ सेक्टर में पिछले कुछ महीनों में ड्रोन के जरिए नशा तस्करी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बीएसएफ लगातार इस तरह की हर कोशिश को नाकाम कर रही है और सीमावर्ती इलाकों में सख्त निगरानी बनाए हुए है।
बीएसएफ ने कहा कि सुरक्षाबल देश की सीमाओं की रक्षा और नशा तस्करी जैसे खतरों से निपटने के अपने मिशन पर पूरी दृढ़ता से कायम है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Oct 2025 3:40 PM IST












