स्वास्थ्य/चिकित्सा: भोपाल एम्स ओपीडी में हर दिन 5,600 से ज्यादा मरीज आते हैं अजय सिंह

भोपाल एम्स ओपीडी में हर दिन 5,600 से ज्यादा मरीज आते हैं  अजय सिंह
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रति लोगों का भरोसा तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

भोपाल, 11 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रति लोगों का भरोसा तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

एम्स के कार्यपालक निदेशक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि यहां हर रोज ओपीडी में 5,600 से ज्यादा मरीजों का इलाज हो रहा है। एम्स में रविवार को पांच दिवसीय 20वें अखिल भारतीय आपातकालीन चिकित्सा सम्मेलन का समापन हुआ।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डॉ. सिंह ने 'वन स्टेट, वन हेल्थ पॉलिसी' का जिक्र करते हुए कहा कि इस पॉलिसी के लागू होने से हमारा प्रदेश पहला ऐसा राज्य बनेगा, जो इसे लागू करेगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां डेढ़ सौ बिस्तरों का ट्रॉमा और क्रिटिकल केयर यूनिट बनकर तैयार हो जाएगा। पिछले दो साल में एम्स के प्रति मरीजों का भरोसा काफी बढ़ा है, जिसका परिणाम यह है कि यहां की ओपीडी में हर रोज 5,600 से ज्यादा मरीज इलाज कराने आते हैं।

पांच दिवसीय आपातकालीन चिकित्सा सम्मेलन के समापन अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आपातकालीन चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा को एक चुनौतीपूर्ण काम बताया। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाएं, प्राकृतिक आपदाएं या फिर अन्य आपातकालीन स्थिति में त्वरित और सटीक चिकित्सा सेवा प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर सांसद आलोक शर्मा भी उपस्थित रहे।

ट्रॉमा एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. यूनुस ने बताया कि यहां ढाई सौ से अधिक लोगों को जीवन रक्षक तरीकों को सिखाया जाएगा। इन जीवन रक्षक बातों को सीखकर लोग समुदाय में जाकर और लोगों को भी सिखाएंगे।

इस मौके पर एम्स भोपाल के अध्यक्ष डॉ. सुनील मलिक ने कहा कि इंसान के जीवन से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। सही समय पर बेसिक लाइफ सपोर्ट देकर इंसान के जीवन को बचाया जा सकता है। यह जरूरी है कि हर व्यक्ति बीएलएस पारंगत हो और इसके लिए जन जागरण अभियान की आवश्यकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Aug 2024 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story